Wednesday 26 July 2017

अमेरिका के डिफेंस मिनिस्टर ने बगदादी की मौत के दावे को किया खारिज

वाशिंगटन.अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने हवाई हमले में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चीफ अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने के दावों को खारिज किया है। मैटिस ने मीडियाकर्मियों से कहा कि 'बगदादी के मारे जाने पर यकीन कर लेना जल्दबाजी होगी। मेरे ख्याल से बगदादी जिंदा है। फिलहाल हम उसकी लाश की तलाश कर रहे हैं।'
तीन साल से नहीं दिखा बगदादी...

- बता दें कि पिछले महीने रूस की सेना ने दावा किया था कि सीरिया के रक्का में हवाई हमला किया गया था। 
- वहां आईएस के शीर्ष आतंकियों की मीटिंग चल रही थी। इसी हवाई हमले में बगदादी भी मारा गया। 
- हाल में आई कई खबरों में भी बगदादी के सीरिया या इराक में मारे जाने की बात कही गई थी।
- बगदादी सार्वजनिक रूप से आखिरी बार तीन साल पहले 2014 में दिखाई दिया था।

- हालांकि इसके उलट मैटिस ने कहा कि बगदादी अब भी आइएस के लड़ाकों को आदेश दे रहा है।
Source:-BhaskarView more about our services:-Domain Registration service provider company

Jagran Josh News

Jagran Josh Current Affaires